(गीतकार : कैफ़ी आज़मी)
झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं
झुकी झुकी सी नज़र…
तू अपने दिल की जवां धड़कनों को गिन के बता
मिरी तरह तिरा दिल बे-क़रार है कि नहीं
झुकी झुकी सी नज़र…
वो पल कि जिस में मोहब्बत जवान होती है
उस एक पल का तुझे इंतिज़ार है कि नहीं
झुकी झुकी सी नज़र…
तिरी उमीद पे ठुकरा रहा हूं दुनिया को
तुझे भी अपने पे ये ए’तिबार है कि नहीं
झुकी झुकी सी नज़र…
13 thoughts on “झुकी झुकी सी नज़र | Jhuki Jhuki Si Nazar”
Comments are closed.