(गीतकार : नवाज़ देवबंदी)
तेरे आने की जब ख़बर महके
तेरी ख़ुशबू से सारा घर महके…तेरे आने की…
शाम महके तिरे तसव्वुर से
शाम के बा’द फिर सहर महके…तेरे आने की…
रात भर सोचता रहा तुझ को
ज़ेहन-ओ-दिल मेरे रात भर महके…तेरे आने की…
याद आए तो दिल मुनव्वर हो
दीद हो जाए तो नज़र महके…तेरे आने की…
वो घड़ी-दो-घड़ी जहाँ बैठे
वो ज़मीं महके वो शजर महके…तेरे आने की…
13 thoughts on “तेरे आने की जब ख़बर महके | Tere Aane Ki Jab Khabar Mehke”
Comments are closed.